demand-to-stop-arbitrariness-of-private-schools-by-meeting-education-minister
demand-to-stop-arbitrariness-of-private-schools-by-meeting-education-minister

शिक्षा मंत्री से मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

रांची, 03 जून (हि. स.)। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। राय ने शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने पत्र में शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी वर्तमान सत्र 2021-22 में आदेश निर्गत करें कि निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कहीं कोई दूसरा फीस नहीं ले। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की कि सभी निजी विद्यालय में झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 को पूर्णतः लागू करवाएं। कोरोनावायरस को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले दसवीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित किया जाए और सीबीएसई, आईसीएसई के तर्ज पर छात्रों को प्रमोट कर अगली कक्षा में भेजा जाए। कोई भी विद्यालय शिक्षण शुल्क के कारण बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित नहीं करना सुनिश्चित करने आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in