decision-to-conduct-online-classes-in-disaster-management-meeting
decision-to-conduct-online-classes-in-disaster-management-meeting

आपदा प्रबंधन की बैठक में आनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय

हजारीबाग, 08 अप्रैल (हि.स.)। कुलपति डाॅ. मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में गुरूवार को आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों के साथ साथ स्नातकोत्तर विभागों में भी आफलाइन कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार नौ अप्रैल से स्नातकोत्तर से लेकर महाविद्यालयों में आनलाइन कक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया गया है। हालांकि परीक्षाएं आफलाइन एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाने पर सहमति जताई गई है। प्रायोगिक कक्षाओं को आवश्यकतानुसार आफलाइन चलाया जाएगा। सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्रध्यापक व शिक्षकेतर कर्मियों को प्रतिदिन अपने विभाग में पूर्ववत उपस्थित रहने की बात कही गई है। साथ ही विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य को उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी उपरोक्त निर्देश ही प्रभावी रहेंगे। प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी पूर्व की तरह कार्य पर उपस्थित रहेंगे। छात्रों को पहचान पत्र रखने की अनिवार्यता होगी। विशेष काम रहने पर ही अगंतुकों को विश्वविद्यालय व महाविद्यालय परिसर में पहचान पत्र देखकर आने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के एसओपी का पालन को अनिवार्य किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in