death-of-sevabhavi-pranay-dutt-irreparable-loss-to-the-region-kadia-munda
death-of-sevabhavi-pranay-dutt-irreparable-loss-to-the-region-kadia-munda

सेवाभावी प्रणय दत्त का निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति: कड़िया मुंडा

खूंटी, 31 मई(हि. स.) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुषांगिकक इकाई अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केन्द्र के क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख और लोकप्रिक समाजसेवी प्रणय दत्तके निधन पर क्षेत्र के लोग शोकाकुल हैं। प्रणय दत्त का निधन रविवार रात 11 बजे रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया । अपने अनूठे अंदाज में वनवासी कल्याण केन्द्र की बैठकों एवं सभा आयोजनों में अपनी ओर सभी का ध्यान आकृष्ट करने और संस्था को नये-नये क्षेत्रों में विस्तार देने में माहिर प्रणय दत्त की स्मृति खूंटी जिला क्षेत्र में हमेशा जीवंत रहेगी। वनवासी कल्याण केन्द के अलावा राष्ट्रीय स्वंय सेवक तथा भारतीय जनता पार्टी को पूरे खूंटी जिले में प्रसार और लोकप्रिय बनाने में जीवनपर्यंत सक्रिय रहे। वे काफी मिलनसार प्रकृति के थे और हर समुदाय में समान रूप से लोकप्रिय थे। पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि सेवाभावी प्रणय दत्त का निधन क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी और अपूर्णीय क्षति है। जनजाति समाज की सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा। उनके निधान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा के विधायक कोचे मुंडा, समाजसेवी डाॅ निर्मल सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन गुप्ता, मुसाफिर विश्वकर्मा, योगेश मिश्रा, प्रियांक भगत, सुनील कुमार साहू, भोलानन्द तिवारी, बाल गोविंद सिंह, विशाल साहू तथा वार्ड पार्षद अनूप कुमार साहू सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रणय दत्त 35 वर्षों तक झारखंड में कार्यरत रहे प्रणय दत्त के निकट सहयोगी और समाजेसेवी डाॅ निर्मल सिंह बताते हैं कि प्रणय दत्त पिछले 35 वर्षों से झारखंड में कार्यरत रहे। उन्होंने श्री हरि वनवासी विकास समिति के विद्यालयों के लिए कार्य किया। पश्चात् वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड में सह संगठन मंत्री बने। विगत कई वर्षों से क्षेत्र नगरीय कार्य प्रमुख रहे। मूल रूप से वे बहरागोड़ा के रहने वाले थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in