dead-body-of-elderly-found-hanging-from-tree-under-suspicious-circumstances-fear-of-murder
dead-body-of-elderly-found-hanging-from-tree-under-suspicious-circumstances-fear-of-murder

संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका

सरायकेला, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जवलपुर गांव में शनिवार को संदिग्ध हालात में एक बुजुर्ग का शव कटहल के पेड़ से लटकता मिला। मृतक के जेब से जहरीले पदार्थ की एक शीशी और सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसके परिजनों ने बुजुर्ग के आत्महत्या से इंकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अजय गोराई (78) के रूप में हुआ है। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी आत्महत्या के पीछे गांव वालों का कोई दोष नहीं है। स्थानीय लोगों की सूचना पर गम्हरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, आत्महत्या की बात मृतक के परिजनों के गले नहीं उतर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। मृतक के पुत्र किशोर गोराई ने कहा कि चार दिन पूर्व गांव में जाहेरथान को लेकर बैठक हुई थी जहां ग्रामीणों उन पर हस्ताक्षर का दबाव बनाया था लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था। इसको लेकर ग्रामीणों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। ग्रामीणों ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी। किशोर के मुताबिक शुक्रवार की शाम उसके पिता घर से शौच के लिए निकले थे। देर रात तक वापस नहीं आए। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। उसने कहा कि कटहल के जिस पेड़ पर उनका शव पाया गया है, वहां भी आज सुबह पांच बजे तक कोई शव नहीं मिला। ग्रामीणों ने यकायक कटहल के पेड़ पर शव होने की जानकारी दी। मृतक के पुत्र ने सुसाइड नोट में लिखे गए हैंडराइटिंग को पिता का मानने से इंकार करते हुए आशंका जताई कि उनके पिता को पहले जहर देकर मार दिया गया है। इसके बाद शव को कटहल के पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस मृतक के पुत्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अभय रंजन/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in