ddc-inspected-the-pit-digging-work-of-mango-horticulture
ddc-inspected-the-pit-digging-work-of-mango-horticulture

डीडीसी ने आम बागवानी के गड्ढा खुदाई कार्य का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर, 29 जून (हि.स.)। डीडीसी शेखर जमुआर ने मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत जमुने पंचायत के जमुने ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित आम बागवानी के गड्डा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान योजना स्थल पर मजदूर कार्यरत पाये गये। वहीं दो एकड़ के पैच लगने वाले 60 फलदार पौधों के लिये गड्डा खुदाई पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान डीडीसी ने दो दिन में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर शेष गड्डा खुदाई के कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने योजना स्थल पर 24 घण्टे के भीतर योजना बोर्ड स्थापित करने की बात कही।इसके अलावा डीडीसी ने जमुने के ही लाभुक रीता देवी के खेत में दीदी बगिया योजना का भी निरीक्षण किया।इस दौरान लाभुक द्वारा बताया गया कि 6400 गमहार इमारती पौधा का बीज लगाया गया है, जिसका अंकुरण भी हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in