dc39s-tough-attitude-stirs-up-illegal-ration-card-holders
dc39s-tough-attitude-stirs-up-illegal-ration-card-holders

डीसी के कड़े रुख से अवैध राशन कार्डधारियों में हड़कम्प

देवघर, 21 मई (हि. स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वैसे सम्पन्न परिवार जो अवैध रूप से राशन कार्ड बनवाकर गरीबों का हक मार रहे हैं उनके विरुद्ध तल्ख रुख अख्तियार करते हुए उन सभी राशन कार्डधारियों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को टीम गठित कर जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस कड़ी में शुक्रवार को जिला आपूर्ति की अगुवाई में गठित टीम द्वारा वार्ड नंबर-34 का स्थलीय निरीक्षण कर मालती देवी पत्नी प्रकाश मंडल का जांच किया गया । जांच क्रम में पाया गया कि मालती देवी के परिवार को पक्का मकान है, जिसमें दो दूकान चालू अवस्था में है, एक दूकान में कपड़े का व्यवसाय है व दूसरे दूकान को भाडे पर ईट भट्ठा व्यवसाय वाले को दिया गया है। टीम द्वारा पूछने पर किरायेदार ने बताया कि प्रति माह 07 हजार रुपए भाड़े के रूप में प्रकाश मंडल को देते हैं। चंचला देवी पत्नी जमादार मंडल वार्ड 34 के के जांच के क्रम में पाया गया कि इनके पास स्वयं का आधुनिक पक्का मकान है एवं उनके घर में सभी सुख - सुविधा के सभी साधन उपलब्ध हैं। गंगरी देवी, रामेश्वर मंडल के पारिवारिक स्वामित्व में नया पक्का दो मंजिला मकान है , जिसमें शटर एवं लोहे का ग्रील भी लगा हुआ है। साथ ही रधिया देवी पत्नी जामुन मंडल के पास दो ट्रैक्टर एवं दुसरे पुत्र के पास किराने के दुकान एवं एक तीसरे पुत्र को मिठाई का दुकान व जांच में दो मंजिला मकान भी पाया गया। कार्ड में सभी पुत्रों का नाम अंकित देखा गया। इसके अलावे जांच टीम द्वारा सत्यवति देवी पत्नी स्व. तहदी मंडल के परिवार में इनके एकलौते पुत्र शिव कुमार भारती आरपीएफ में सेवारत है, जो कि चितरंजन में पदस्थापित है और पक्के का मकान भी है तथा इनके घर में मोटरसाईकल का उपयोग भी किया जा रहा है। मोहनी देवी पत्नी रंजित मंडल-के घर में पाँच कमरे का पक्का मकान है। परिवार में एक टेम्पू भी है एवं परिवार का मुखिया मार्बल मिस्त्री का ठेकेदार है। जांच में पाया गया कि उपरोक्त लाभुकों के द्वारा नियमित रूप से मार्च , 2021 तक राशन का उठाव किया गया है , जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप प्रथम दृष्टया से सही प्रतीत नहीं है। उपायुक्त के निर्देश पर उपरोक्त सभी के विरुद्ध गठित जांच टीम के जांचोपरांत अवैध तरीके से राशन कार्ड का लाभ ले रहे कुल 6 परिवारों को अवैधानिक तरीके से राशन कार्ड बनवाने एवं राशन निकासी संबंधी स्पष्टीकरण पुछते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत किया गया ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in