dc-meets-for-secondary-examination
dc-meets-for-secondary-examination

माध्यमिक परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक

देवघर, 21 जनवरी(हि. स.) उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा कुल 73 एवं इनमें से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 52 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा, ताकि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में संचालित की जायेगी। ऐसे में आवश्यक है कि विधि व्यवस्था बनाये रखते हुए कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का सफल आयोजन आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ हीं परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी निगरानी के अलावा उसकी माॅनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी, ताकि अवांछनीय तत्वों पर लगाम लगाया जा सके। इ उन्होंने कहा कि वैसे सभी परीक्षा केन्द्र जहां पूर्व में परीक्षा के दौरान कदाचार के मामले समाने आये हैं, उन जगहों की विशेष निगरानी की जाय, ताकि कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जा सके। इसके तहत् सभी परीक्षा केन्द्रों में जिला पुलिस, जैप के जवान एवं होमगार्ड तैनात किये जायेंगे। साथ हीं परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट एवं डाॅयनेमिक मैजिस्ट्रेट के द्वारा फ्लाइंग दस्ता के प्रतिनियुक्ति का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया की परीक्षा केंद्रों पर जीरो टॉलरेन्स की नीति लागू करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण कर ले। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। साथ हीं राज्य सरकार के निदेशानुसार परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा से पहले हर जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्र विजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in