dc-learned-the-problems-of-class-iv-employees-through-video-conferencing
dc-learned-the-problems-of-class-iv-employees-through-video-conferencing

डीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की समस्याओं को जाना

देवघर, 03 जून (हि. स.)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवघर जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बात कर उनकी समस्याओं, शिकायतों को सुना एवं उनके विभिन्न सुझावों से अवगत भी हुए। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में सभी की मेहनत से कोरोना संक्रमण का प्रकोप जिले में कम हुआ है मगर अभी सभी को सावधानी के साथ कोविड नियमों का अनुपालन करते रहने की आवश्यकता है, ताकि खुद के साथ अपने परिवार को सभी सुरक्षित रख सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न कार्यालय के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनके समस्याओं के समाधान के लिए नजारत उपसमाहर्ता को त्वरित निदान सम्बन्धी आदेश भी दिया। उन्होंने वाले दिनों में समय की उपलब्धता के अनुरूप आगे भी ऑनलाइन माध्यम से कर्मचारियों से बातचीत को आश्वस्त किया। उपायुक्त ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के एसीपी, एमएसीपी, कार्य में होने वाली परेशानियों के अलावा सभी को अनुशासन में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि संबंधित कार्यालय की कार्यशैली के साथ लोगों में एक अच्छा संदेश जाए। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in