dc-inaugurates-photo-exhibition-for-39amrit-mahotsav39-of-independence
dc-inaugurates-photo-exhibition-for-39amrit-mahotsav39-of-independence

आजादी का अमृत महोत्सव ' को लेकर डीसी ने किया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

रामगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 75 हफ्तों तक चलने वाले इस भव्य देशव्यापी महोत्सव पर बुधवार को रामगढ़ कॉलेज में आयोजित झारखंड राज्य में दूसरे पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ डीसी संदीप सिंह ने किया। डीसी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि देश एवं झारखंड के वीर सपूतों पर आधारित इस प्रदर्शनी में शिरकत करने का मौका मुझे पीआईबी एवं आर. ओ. बी. रांची ने दिया। मुझे उम्मीद है आज की इस सभा में मौजूद सभी लोग खासकर युवा देश के स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेंगे। उनके सुझाए रास्ते पर चलेंगे तो ही उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीआईबी व प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आज़ादी दिलाई, हम आज के दिन यह संकल्प लें कि हम समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़ें। जिस खुली हवा में आज हम सांस ले रहे हैं, उसके लिए देश के वीर सपूतों ने अनेकों यातनाएं झेली। कई ने तो आजादी का शुभ पल भी नहीं देखा। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके सपनों को साकार करें। हमें आजादी तो मिल गई लेकिन अभी भी बहुत सारा काम देश सुधार एवं प्रगति का करना है। खासकर प्रकृति का जिस तरह से अभी दोहन चल रहा है उसे हमें रोकना होगा। मौके पर विभाग से जुड़े गीत एवं नाट्य दल के कलाकारों ने देश-भक्ति के गीत प्रस्तुत कर ओजस्वी समा बांधा। उन्होंने सफाई एवं सामाजिक कुरीतियों के ऊपर नाटक की प्रस्तुति भी दी जिसे मंच पर मौजूद अतिथि गण तथा दर्शकों के खूब सराहा। इस प्रदर्शनी में जहां एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर उनकी जीवन से जुड़ी घटनाओं पर चित्र पट्टिका लगाई जाएंगी। वहीं राज्य के वीर सपूतों जैसे धरती आबा बिरसा मुंडा, गया मुंडा, सिदो कान्हू, शेख भिखारी आदि से जुड़ी घटनाओं को भी इस चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in