dc-and-ddc-reached-the-hospital-reviewed-the-arrangement-of-beds
dc-and-ddc-reached-the-hospital-reviewed-the-arrangement-of-beds

डीसी और डीडीसी पहुंचे अस्पताल , बेड की व्यवस्था का लिया जायजा

16/04/2021 रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन और उप विकास आयुक्त विशाल सागर शुक्रवार को जगरनाथ हॉस्पिटल पहुंचे। आला अधिकारियों द्वारा अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने अस्पताल में इमरजेंसी, जनरल वार्ड और अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज़ के लिए अस्पताल में बेड बढ़ाने के लिए उपायुक्त और उप विकास आयुक्त ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स के साथ चर्चा की। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल में कोविड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। चर्चा के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर आ रही परेशानियों से जिला प्रशासन को अवगत कराया । जिस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी जिला प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने कहा कि एक से दो दिनों में अस्पताल में कोविड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी, फिलहाल अस्पताल में 10 कोविड मरीज़ का इलाज किया जा रहा है। बेड बढ़ने के बाद और ज्यादा पेशेंट का इलाज अस्पताल में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की क्षमता को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in