daughter-son-in-law-accused-of-grabbing-land-by-making-fake-documents
daughter-son-in-law-accused-of-grabbing-land-by-making-fake-documents

बेटी- दामाद पर फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने का आरोप

गिरिड़ीह , 31 मई ( हि . स . )। जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत लताकी निवासी छत्तर तुरी (80) ने सोमवार को फर्जी कागज बनाकर जमीन को कब्जा कर लेने के आरोप में अपने दामाद और बेटी के खिलाफ आरोप लगाते हुए गिरिडीह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी दी गई कि बुजुर्ग व्यक्ति का कोई पुत्र नहीं है। सिर्फ़ 7 बेटी है। दिए गए आवेदन में बताया गया की बुजुर्ग व्यक्ति की दूसरी बेटी चिंता देवी और उसके पति नंदकिशोर तुरी ने फर्जी जमीन का स्टांप पेपर बना कर बुजुर्ग पिता से निशान लगवा कर तीन कट्ठा जमीन चिंता देवी के नाम पर दर्ज करवा लिया। जिसके बाद गलत ढंग से जमीन को हथिया लेने की बात पूछने गए बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट भी किया गया। बताया गया कि बुजुर्ग छतर तुरी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिला था। जिसको उन दोनों के द्वारा अपना लिया गया। जानकारी दी गई कि लताकी के स्थानीय मुखिया भी इस पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर धमकी देने लगा,साथ ही चिंता देवी और नंदकिशोर तूरी के साथ मिला हुआ भी है,बड़ी बेटी राधा देवी ने बताया कि उसकी बहन अपने पिता के साथ धोखा का काम कर रही है। साथ ही खाने पीने भी नहीं दे रही है। फिलहाल हम लोग अपने पिता का पालन कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासन से अपील की गई कि जल्द से जल्द इस ओर सराहनीय कदम उठाते हुए सातों बेटी के बीच बराबर बराबर ज़मीन को बटवा दें, ताकि सभी को बराबरी का हिस्सा मिल सकें। हिन्दुस्थान समाचार /कमलनयन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in