dalsa-set-up-a-medical-camp-in-hassa
dalsa-set-up-a-medical-camp-in-hassa

डालसा ने हास्सा में लगाया चिकित्सा शिविर

खूंटी, 06 अप्रैल(हि .स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के तत्वावधान में मंगलवार को मुरहू प्रखंड की हास्सा पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्राधिकार की सचिव निताशा बारला और खूंटी के सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डालसा सचिव निताशा बारला ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार न सिर्फ अपने न्यायिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी पूरा कर रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रधिकार की सेवाओं का लाभ उठायें। सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने कहा कि हर योग्य व्यक्ति को कोराना का टीका जरूर लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। मौके पर अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक, अधिवक्ता मिलन कुमार दास, पीएवी सकिला टेलेस्फोर और शांति ने भी लोगों को डालसा के कार्यों की जानकारी दी और लोगों से आग्रह किया कि वे डालसा के कार्यों का लाभ उठायें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in