crowds-of-devotees-gathered-in-baidyanath-temple-on-maghi-purnima
crowds-of-devotees-gathered-in-baidyanath-temple-on-maghi-purnima

माघी पूर्णिमा पर बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर, 27 फरवरी (हि.स.)। माघी पूर्णिमा पर शनिवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार तड़के से ही बाबा के जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर तक लगातार चलता रहा। बताया गया है कि शनिवार दोपहर तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल चढ़ाया। मन्दिर का पट खुलने से पूर्व ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। भीड़ के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया और सुविधाजनक तरीके से लोगों को जलार्पण करवाया। इस अवसर पर झारखण्ड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के श्रद्धालु देवघर पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया। इसके अलावा शुभ दिवस होने के कारण श्रद्धालुओं ने मन्दिर के प्रांगण में कई तरह के अनुष्ठान भी सम्पन्न करवाए। हिन्दुस्थान समाचार/ चन्द्र विजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in