cpi-will-agitate-if-encroachment-continues-ruchi
cpi-will-agitate-if-encroachment-continues-ruchi

अतिक्रमण जारी रहा तो आंदोलन करेगी भाकपा : रूचिर

मेदिनीनगर, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने बुधवार को नामधारी गुरुद्वारा के पास सन्डरस बांध तालाब का अतिक्रमण एवं नगर निगम के द्वारा तथाकथित सुंदरीकरण के नाम पर तालाब भरने और उस पर अवैध निर्माण स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि तालाब का अतिक्रमण जारी रहा तो अतिक्रमण हटाओ, पर्यावरण एवं मछुआरों को बचाओ के नारे के साथ कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। रुचिर ने कहा कि भ्रमण में पाया कि तालाब की आधा भूमि तालाब के बगल में बड़े लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। ऐसे लोग प्रभाव एवं पैसे के बल पर इसको वैध करने में लगे हुए हैं। इसी के तहत शहर के मेयर तालाब के सुंदरीकरण के नाम पर तालाब के अंदर पार्क एवं दुकान बनाने की योजना बनाई है जो सरासर गैर कानूनी एवं जन विरोधी है। इससे तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज इस तालाब पर एक सौ मछुआरा परिवार अपना जोवकोपार्जन करता है। इस तालाब में मत्स्य पालन भी होता है और मत्स्य विभाग का एक छोटा कार्यालय भी था जिसे अतिक्रमण कर लिया गया है। मछुआरे कड़ा विरोध कर रहे हैं और आंदोलन पर उतरने को तैयार है। रूचिर ने कहा कि इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से उपायुक्त को एक पत्र देकर नगर निगम के द्वारा की जा रही तलाब का अतिक्रमण पर अविलंब रोक लगाने ,अतिक्रमण को हटाकर तलाब को अतिक्रमण मुक्त करने और तब तालाब का गहरीकरण कर बड़े पैमाने पर मत्स्य पालन का योजना बनाने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in