Corrupt leader does not have moral right to speak on coalition government: Congress
Corrupt leader does not have moral right to speak on coalition government: Congress

भ्रष्ट नेता को गठबंधन सरकार पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है : कांग्रेस

रांची, 14 जनवरी (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस ने भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि जिसने जनादेश को बेचने का काम किया। पांच वर्षों तक सरकार चलाने में मदद के एवज में सौदेबाजी की। मंत्री बनने की कोशिश में लगातार मोलभाव करते और जब मंत्री नहीं बन सके, तो सरकार से कई तरह का लाभ अर्जित किया। वैसे भ्रष्ट नेता को गठबंधन सरकार और खासकर खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यां पर कुछ बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। प्रवक्ताओं ने कहा कि जिस नेता ने जनादेश का अपमान किया और व्यापार तथा सौदेबाजी के लिए राजनीति में कदम रखा। उन्हें यदि खाद्य आपूर्ति विभाग में टेंडर ही डालना है, तो साफ तौर पर बोलना चाहिए। पार्टी भी सरकार से आग्रह करेगी कि उन्हें विभाग में टेंडर डालने का मौका प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस नेता के डीएनए में ही जनता से बेईमानी और छल-प्रपंच करना शामिल रहा है, वह यदि भ्रष्टाचार की बात करें, इसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in