कोरोना महामारी को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल:मिसफिका
कोरोना महामारी को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल:मिसफिका

कोरोना महामारी को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल:मिसफिका

पाकुड़,1अगस्त(हि.स.)।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन ने राज्य सरकार पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है। ये बातें उन्होंने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की लापरवाही के चलते हजारों संदिग्ध जांच रिपोर्ट लंबित पड़े हैं।जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार पर पीपीई किट, मास्क, दवा, वेंटिलेटर इत्यादि की ख़रीद में भारी गड़बड़ी और धाँधली किए जाने का भी आरोप लगाया। कोरोनटाइन व आइसोले़न सेंटर्स तथा कोविड उपचार केंद्रों को कुव्यवस्था पर्याय करार दिया।इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के बीच जारी तनातनी के चलते कोरोना मैनेजमेंट बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान मृत मरीज के बेड को बगैर सैनिटाइज किये ही दूसरे मरीज़ को भर्ती कर उसे भी कोरोना संक्रमित कर दिया गया। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण गढ़वा में एक 85 वर्षीय मरीज़ की मौत हो गई।120 डॉक्टरों के पीजी परिणाम आने के बाद भी नियुक्ति में विलंब किया गया। इचाक में गर्भ के बच्चे को मृत बताकर गर्भपात करवा दिया गया जिससे नवजात की मौत हो गई।चान्हो में करंट लगे व्यक्ति को मरा बता कर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया जबकि उसकी साँसें चल रही थीं। बरियातू के मनोहर तिर्की को लेने आई एंबुलेंस बिना मेडिकल किट के पहुँची जिस कारण मरीज़ को नहीं ले ज़ाया जा सका और उसकी मौत हो गई। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूछा कि राँची के क्वारंटीन सेंटर में रखी गईं तीन तबलीगी महिलाएं आख़िरकार गर्भवती कैसे हो गईं।राज्य में पिछले दिनों में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी रेट में गिरावट आई है और नये मरीज़ों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।सरकार इस मुद्दे पर बुरी तरह विफल रही है। मौके पर भाजपा की प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, लिट्टीपाड़ा के पूर्व प्रत्याशी सह अजजा मोर्चा के संथाल परगना के सह प्रभारी दानियल किस्कू, भाजपा जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, पाकुड़ के पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /कुमार रवि / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in