corona-vaccine-will-be-available-in-three-private-hospitals-including-sadar-hospital
corona-vaccine-will-be-available-in-three-private-hospitals-including-sadar-hospital

सदर अस्पताल समेत तीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी कोरोना वैक्सीन

धनबाद, 01 मार्च (हि.स.)। जिले में 01 मार्च यानी सोमवार से कोविड-19 प्रतिरोधी टीका सदर अस्पताल समेत तीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा। धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि 01 मार्च से 45 वर्ष से 59 वर्ष तक उम्र के बीमार व्यक्तियों के लिए और 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगेगा। इसके अलावा जिम्स अस्पताल, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एशियन द्वारकादास जलान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 250 रुपये का शुल्क देकर लोग टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे। टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए 45 वर्ष से अधिक एवं 59 वर्षों से कम उम्र के बीमार व्यक्तियों को अपने साथ मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन और आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना पड़ेगा। टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास और जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार राणा की निगरानी में होगा। हिन्दुस्थान समाचार /बिमल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in