corona-vaccination-camp-to-be-held-in-panchayats-from-20-to-27-march-dc
corona-vaccination-camp-to-be-held-in-panchayats-from-20-to-27-march-dc

20 से 27 मार्च तक पंचायतों में लगेगा कोरोना टीकाकरण शिविर : डीसी

रामगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले के गांवों में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। 20 से 27 मार्च तक अलग-अलग पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे पहले कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। यह बात गुरुवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसी संदीप सिंह ने कही। डीसी ने बताया कि अलग-अलग पंचायतों में 3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें प्रथम चरण में 20 एवं 21 मार्च, दूसरे चरण में 23 एवं 24 मार्च तथा तीसरे चरण में 26 एवं 27 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुज़ुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है या दवा ले रहे हैं को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 140 सेशन साइट निर्धारित किए गए हैं। जिन पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिले में लगभग 1.10 लाख ऐसे लोग जो कि 60 वर्ष से अधिक की आयु के हैं। 45 से 59 वर्ष के बीच किसी बीमारी से ग्रसित है या दवा ले रहे हैं को चिन्हित किया जा रहा है। विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत कम से कम 60 हजार लोगों को टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन का यह प्रयास है कि 15 अप्रैल तक लगभग सभी 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं का टीकाकरण करा लिया जाए। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर रामगढ़ में भी हाई अलर्ट- डीसी संदीप सिंह ने कहा कि देश और विभिन्न राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए रामगढ़ में भी हाई अलर्ट किया जा रहा है। अब तक रामगढ़ जिले में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है। सुरक्षा दृष्टिकोण से जिले में प्रतिदिन होने वाले कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना मास्क के आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई सामान अथवा सेवाएं ना दें। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ गीता सिन्हा मानकी सहित अन्य उपस्थित थे। 20 मार्च को इन क्षेत्रों में लगेगा विशेष शिविर- विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर लगाने के लिए सभी प्रखंडों में स्थान चिन्हित किए गए हैं। रामगढ़ प्रखंड में बारलौंग पंचायत भवन, दोहाकातु- उत्क्रमित उच्च विद्यालय गण्डके माण्डू प्रखण्ड में बढ़का चुम्बा- पंचायत भवन, घाटो- डीएवीस्कूल, रतवे- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यायल बरमसीया, किमो- पंचायत भवन, गोला प्रखण्ड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय विद्यालय बरलंगा, सरगडीह- मध्य विद्यालय डीमरा, उमवि नावाडीह, उपरबरगा- प्राविसुथरपुर, पतरातू प्रखण्ड में लपंगा पंचायत भवन, पालू पंचायत भवन, हरिहरपूर पंचायत भवन, पाली पंचायत भवन, भुरकुण्डा पंचायत भवन, चितरपुर प्रखण्ड में पंचातय भवन सुकरीगढ़ा, डीयू मिशन चितरपूर, मायल- बीआरसी भवन पुराना, प्रखण्ड के सामने मायल, आरबीहाई स्कूल सांण्डी भुचुगंडीह, दुलमी प्रखण्ड में जमीरा-उमवि, उमवि सोसो और उमवि उसरा शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in