connect-with-people-and-benefit-from-welfare-schemes-shashi-ranjan
connect-with-people-and-benefit-from-welfare-schemes-shashi-ranjan

लोगों से सम्पर्क स्थापित करें और कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें: शशि रंजन

खूंटी, 05 अप्रैल(हि. स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से सम्बंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास का निर्माण लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को मानव दिवस सृजन में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया डीसी ने दिया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत संचालित कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से आमजनों के जीवन में अपेक्षित सुधार किया जा सके। इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजनाए नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजनाए वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजनाए डोभा निर्माण, तालाब निर्माण, कूप निर्माण के कार्य को ससमय शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। डीसी ने कहा कि आमजनों से निरंतर सम्पर्क स्थापित करते हुए लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करें और क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in