congress-torches-procession-against-price-hike-in-petroleum-products
congress-torches-procession-against-price-hike-in-petroleum-products

पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का मशाल जुलुस

हजारीबाग, 26 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से मुख्य मार्ग आन्नदा चौक, छठ तलाब, मेन रोड होते हुए झंडा चौक पर सभा में तब्दील हो गया। मौके पर जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल/डीजल के मूल्य में गिरावट के बावजूद इनके दामों में केन्द्र सरकार अप्रत्याशित वृद्धि कर रही है । पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता ही जा रहा है । कुछ राज्यों में पेट्रोल/डीजल के मूल्य शतक लगा चुके हैं तथा कुछ राज्यों में शतक के करीब है । पर्यवेक्षक जवाहर लाल सिन्हा यूपीए सरकार किसानों को अनुदानित मूल्य पर किरासन तेल की आपूर्ति करती थी, जिससे किसान छोटे-छोटे पम्पों के द्वारा अपने खेतों की सिचाई करते थे। आज किसानों को अपना खेत पटाने के लिए डीजल का उपयोग करना पड़ रहा है, जो छोटे किसानों के बजट पर भारी है । हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in