congress-set-up-camp-in-torpa-over-problems-of-farmers-and-citizens
congress-set-up-camp-in-torpa-over-problems-of-farmers-and-citizens

किसानों और नागरिकों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने तोरपा में लगाया शिविर

-किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस गंभीर: डाॅ अनिल बड़ाईक खूंटी, 17 फरवरी(हि.स.)। जमीन संबधी समस्याओं, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य समस्याओं से जनता को निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को तोरपा प्रखण्ड परिसर में दो दिवसीय शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षत कांग्रेस के तोरपा प्रखण्ड अध्यक्ष विनायक राय ने की। मौके पर कार्यक्रम के प्रखंड प्रभारी और प्रोफेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ अनिल बड़ाईक ने कहा कि कांग्रेस ही किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि जानकारी के अभाव में भूमि संबंधी मामलों, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य मामलों को लेकर प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर जिले के हर प्रखंड में अलग-अलग दिनों में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ बड़ाईक ने कहा कि किसान और नागरिक किसी भी समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कभी भी मिल सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in