एफआईआर की धमकी देकर भयादोहन का प्रयास कांग्रेसी नेता कर रहे हैं, जिसका हर स्तर पर श्रमिक संघ विरोध करेगा :अजय
एफआईआर की धमकी देकर भयादोहन का प्रयास कांग्रेसी नेता कर रहे हैं, जिसका हर स्तर पर श्रमिक संघ विरोध करेगा :अजय

एफआईआर की धमकी देकर भयादोहन का प्रयास कांग्रेसी नेता कर रहे हैं, जिसका हर स्तर पर श्रमिक संघ विरोध करेगा :अजय

रांची, 19 जुलाई (हि.स.)। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भगवान न करे किसी भी परिवार के सदस्य विधुत विभाग की लापरवाही से दुर्घटना का शिकार हो और वर्तमान में जो भी इससे प्रभावित हुए है उनके प्रति हम सब की संवेदना है और उस परिवार के प्रति हम सब भी चिंतित हैं । राय ने रविवार को कहा कि मगर ये दुर्घटना कोई नई बात नही है सालों से लगातार राज्य के अंदर दर्जनों विधुत कर्मियों की मौत हुई कोई कांग्रेस का नेता मदद करना तो दूर एक संवेदना प्रकट करने के लिए भी नही आये अब जब इनके खुद के परिवार के लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए है तो विभाग की कमी इन्हें दिखाई देने लगी है । इससे पहले किसी का पति किसी का बेटा किसी का भाई का चिंता इन्हें नही रहा । उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता औऱ पदाधिकारियों द्वारा दिये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधुत विभाग के पदाधिकारियों के ऊपर एफआईआर का धमकी देकर भयादोहन का प्रयास कांग्रेसी नेता कर रहे हैं जिसका हर स्तर पर श्रमिक संघ विरोध करेगा । उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जो सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं उनसे सवाल किया है की जिस तरह का प्रेस बयान कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने दिया है क्या वह कांग्रेस का अधिकृत बयान है ? अगर अधिकृत बयान है तो कांग्रेस के मंत्रियों को तत्काल राज्य सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देकर सीधा सड़क पर उतर कर संघर्ष करने चाहिए ना कि सरकार में रहते हुए। सरकार के अधिकारियों के ऊपर कालिख पोतने और एफ आई आर दर्ज करने की धमकी दिया जाना चाहिए। यह अपने आप में सोचनीय प्रश्न है और इसका जवाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को देना चाहिए। राय ने कहा कि घटना दुर्घटना कहीं भी घट सकती है और यह कभी बोलकर नहीं आती अगर कांग्रेस जनों को लगता है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है तो उसको सरकार में बने रहने का एक मिनट भी नैतिक अधिकार नहीं है इसलिए कांग्रेस के नेता अध्यक्ष पदाधिकारी आत्ममंथन करें और इस विषय पर अपना स्टैंड क्लियर करें। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in