congress-expressed-concern-over-the-continuous-increase-in-the-prices-of-petrol-and-diesel
congress-expressed-concern-over-the-continuous-increase-in-the-prices-of-petrol-and-diesel

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त की

रांची, 14 फरवरी (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त की है। प्रवक्ताओं ने रविवार को कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि पेट्रोल की कीमत तीन अंकों में 100 रुपये पहुंच जाने के कारण मध्य प्रदेश के कई पेट्रोल पंप में बिक्री को ही बंद कर देना पड़ा है। क्योंकि पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में तीन डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे है। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ राज्य में व्यापक जनआंदोलन की रूपरेखा तय कर रही है और जल्द ही विचार-विमर्श के बाद राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। कीमत बढ़ने की वजह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद हो गयी। प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर से पहुंच गया है। इस कारण पुरानी मशीनों में तीन डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहा थे, जिसके कारण बिक्री को ही बंद कर देना पड़ा। वहीं अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपये लीटर तक पहुंचा, तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in