conducting-awareness-program-on-the-rights-and-safety-of-the-elderly
conducting-awareness-program-on-the-rights-and-safety-of-the-elderly

बुजुर्गों के अधिकार और सुरक्षा विषयक जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी, 14 मार्च(हि. स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे के निर्देश पर प्राधिकार की सचिव निताशा बारला के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर कर्रा प्रखंड की घुनसुली गांव में बुजुर्गों के अधिकार और सुरक्षा विषयक जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता मिलन दास, विजय दास, आशीष कुमार, अधिवक्ता मदन मोेहन राम, पैनल अधिवक्ता लिगल वालेंटियर चंदन कुमार, कुशल मुंडा, टेलेस्फोर सांगा, बहादुर कुमार ने ग्रामीणों को बुजुर्गों की सुरक्षा और और अधिकार के बारे में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in