comprehensive-education-campaign-is-strict-regarding-amount-adjustment
comprehensive-education-campaign-is-strict-regarding-amount-adjustment

समग्र शिक्षा अभियान राशि समांजन को लेकर हुआ सख्त

मेदिनीनगर, 03 मार्च (हि.स.)। समग्र शिक्षा अभियान (पूर्व में सर्वशिक्षा अभियान) द्वारा स्कूलों को असैनिक कार्य और प्रोग्राम मद में दिये गए राशि का समांजन को लेकर सख्त हो गया है। शुरू से लेकर 2020 तक असैनिक कार्य में 11 करोड़ 80 लाख और प्रोग्राम मद में करीब 16 करोड़ राशि समांजन करना है। हाल के दिनों में समग्र शिक्षा अभियान राशि समांजन कराने को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसका नतीजा है कि कुछ स्कूलों में राशि समांजन कराना प्रारंभ कर दिया है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ उदय कुमार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व राशि समांजन को लेकर बैठक हुई थी। 25 फरवरी को उपायुक्त की अध्यक्षता में राशि समांजन को लेकर बैठक होने वाली थी। लेकिन अपरिहार्य कारणेां से बैठक स्थगित हो गई है। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों ने राशि समांजन कराया भी है। उन्होंने कहा कि असैनिक कार्य में करीब तीन करोड़ रुपए का समांजन किया गया है। असैनिक कार्य में 11 करोड़ 80 लाख रुपए में अब समांजन के लिए नौ करोड़ 47 लाख रुपए शेष रह गया है। वहीं प्रोग्राम मद में 16 करोड़ में करीब पांच करोड़ रुपए समांजन किया गया है। अब प्रोग्राम में 11 करोड़ रुपए समांजन करना शेष रह गया है। उन्होंने कहा कि हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि यदि असैनिक कार्य अधूरा पड़ रहा है तो उसे शीघ्र पूरा करें अथवा असैनिक कार्य शुरू नहीं हो पाया है तो वैसे स्कूल के हेडमास्टर राशि को लौटा दें। वहीं प्रोग्राम मद में किये गए राशि का भी यथशीघ्र समांजन कराने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in