उपायुक्त ने की मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ  बैठक
उपायुक्त ने की मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक

उपायुक्त ने की मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक

मेदिनीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में मुखिया, प्रखंडकर्मी एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत अभियान सहित सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर हर एहतियात बरतने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यो में गति देते हुए लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लाभुकों तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योजनाओं में रिश्वतखोरी या दलाली नहीं होनी चाहिए। सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझें। इमानदारी और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य एवं जिलों से अपने राज्य आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन ई-पास की व्यवस्था की गई है। अंतरर्राज्यीय चेक पोस्ट पर ई-पास को देखा जाए और संबंधित व्यक्ति को उनके गंतव्य तक जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गृह एकांतवास में नहीं रह रहे हो उसे मुखिया सरकारी एकांतवास केन्द्र में रखवाने का कार्य करें, ताकि संक्रमण के खतरे को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in