उपायुक्त ने खेलगांव स्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने खेलगांव स्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने खेलगांव स्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को रांची के खेलगांव स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर स्थित विभिन्न डोरमेट्री का उपायुक्त ने मुआयना किया करते हुए वहां उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त रंजन ने कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त पेयजल, बिजली व्यवस्था, जनरेटर, शौचालयों की साफ-सफाई आदि का मुआयना किया। आपको बताएं कि खेलगांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार कर लिया गया है। उपायुक्त रंजन ने सेंटर में सुरक्षाकर्मियों की पूर्ण तैनाती का भी निर्देश दिया। सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों-कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की उचित ब्रीफिंग का भी निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। सेंटर में तैनात पदाधिकारियों -कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए क्या करें और ना करें इससे संबंधित विभिन्न स्थानों पर साईनेज़ पेस्टिंग की गई है। उपायुक्त रंजन ने कहा कि पदाधिकारी कर्मी और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी सेवा सावधानी से दें। उपायुक्त ने टाना भगत स्टेडियम एवं रामदयाल मुंडा कला केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया । यहां भी उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in