commendable-initiative-of-the-station-in-charge-giving-one-thousand-rupees-to-the-girl-who-is-selling-the-liquor
commendable-initiative-of-the-station-in-charge-giving-one-thousand-rupees-to-the-girl-who-is-selling-the-liquor

थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, दारु बेच रही बच्ची को एक हजार रुपए थमाते हुए कहा, दारु नहीं सब्जी बेचो

गुमला , 24 जनवरी (हि.स.)। कामडारा के थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने रविवार को पोकला बाजार में देशी महुआ शराब बेचने वाली एक 12 वर्षीय बच्ची को समझाते हुये शराब बेचने से मना किया। प्रधान ने उक्त बच्ची को एक हजार रूपये की नकद राशि देते हुये बाजार में सब्जियाँ बेचने की नसीहत दी । गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझने वाले प्रखंड के अधिकांश परिवार हड़ियां व देशी शराब बेच कर अपनी जीविका चलाते तो जरूर हैं । दिन प्रतिदिन नशे की वजह से छोटी बड़ी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। नशापान के कारण कई परिवार बर्बाद भी हो चुके हैं । कामडारा थाना प्रभारी के पद पर योगदान देने के बाद ही तेज तरार्र थानेदार देव प्रताप प्रधान अपने थाना क्षेत्र में पूरी तरह से नशापान बंद कराने में जुटे हैं । निरंतर अभियान चला कर बाजार हाटों में अवैध देशी शराब बिक्री करने वालों को खदेड़ा जा रहा है । साथ ही नहीं मानने वालों पर कारवाई भी की जा रही है । इसी कड़ी में रविवार को कुली गांव निवासी शंकर की बेटी शिवरानी जो पोकला बाजार में दारू बेच रही थी, पर थाना प्रभारी की नजर पड़ी। उन्होंने बच्ची को समझाते हुये दारू बेचने से मना किया और एक हजार रूपये देते हुये कहा कि इस रूपये से सब्जियां बेचो और अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दो । थाना प्रभारी के इस कृत्य व पहल की सभी लोग सराह रहे हैं। वहीं बच्ची ने भी दारू नहीं बेचने की बात कही है। साथ ही वह काफी खुश नजर आयी । हिन्दुस्थान समाचार/हरिओम/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in