command-control-system-will-make-the-city39s-traffic-system-easy
command-control-system-will-make-the-city39s-traffic-system-easy

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को आसान बनाएगा कमांड कंट्रोल सिस्टम

रांची, 25 जून (हि. स.)। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से अधिष्ठापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर अब रांची की सुरक्षा व्यवस्था में और भी ज्यादा भूमिका निभाएगा। पूरी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक सिस्टम भी यहीं से काम करेगा, तो दूसरी तरफ क्राइम कंट्रोल को लेकर अभी रांची पुलिस इस सेंटर से अधिक से अधिक मदद लेगी। इसी क्रम में शुक्रवार को रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार की अध्यक्षता में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस कंपोजिट कंट्रोल रुम का संचालन मुख्य रुप से इसी सेंटर से करने पर सहमति बनी। कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में आयोजित बैठक के बाद अमित कुमार ने कहा कि कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में लगे उपकरण अत्याधुनिक हैं। इन उपकरणों पर आधारित पुलिस सर्विलांस या ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम आम लोगों के साथ साथ पुलिस का भी काम आसान करेगी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस योजना को स्टेट ऑफ ऑर्ट के तहत जमीन पर उतारा गया है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी है। इसलिए हमें ये सुविधा प्राप्त हुयी है। जब से कमांड सेंटर शुरु हुआ है क्राइम डिटेक्शन और ट्रैफिक के संचालन में पुलिस को काफी मदद मिल रही है। जल्द ही क्राइम कंट्रोल के लिए रांची पुलिस इस सेंटर का अधिक से अधिक इस्तेमाल शुरु करेगी। यहां लगे कैमरे और अन्य उपकरण काफी अव्वल दर्जे के हैं जिसका हमें लाभ मिलेगा। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा, सिटी एसपी सौरभ, ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन, एएसपी सीसीआर ऱेशमा रमेशन आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in