college-magazine-a-matter-of-pride-for-the-entire-college-family-kamini-kumar
college-magazine-a-matter-of-pride-for-the-entire-college-family-kamini-kumar

महाविद्यालय की पत्रिका पूरे कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात : कामिनी कुमार

रांची, 31 मई (हि. स.)। रांची विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई डोरण्डा महाविद्यालय के " कल्पतरु " पत्रिका का विमोचन सोमवार को किया गया। रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने इसका विमोचन किया। कामिनी कुमार ने कहा कि महाविद्यालय की पत्रिका के प्रकाशन से पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित होता है। यह महाविद्यालय निरंतर विकास के कई सोपान अर्जित किया है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी के कार्यकाल के अन्तिम दिवस के अवसर पर कहा कि इन्होंने अच्छा कार्य किया है एवं आगे भी इनका सहयोग इस महाविद्यालय परिवार को मिलता रहे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति एवं अवकाश प्राप्त करना एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन होने के बाद ऑटोनोमस कॉलेज के रूप में आएगा। स्वागत भाषण करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि कुलपति का स्नेह एवं मार्गदर्शन मुझे हमेशा मिलता रहा है एवं इनके मार्गदर्शन के कारण मैंने अपना दायित्व सफलता पूर्वक निभाने की कोशिश की है। पत्रिका के बारे में संक्षिप्त परिचय महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ रजनी टोप्पो ने कराया। समारोह का संचालन डोरण्डा महाविद्यालय के प्राध्यापक सह एनएसएस के राँची विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने किया। समारोह में डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ निर्मला प्रसाद, डॉ नीलिमा जायसवाल, डॉ जेबा, डॉ मुस्ताक अहमद आदि उपस्थित थे। इस दौरान डोरण्डा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी को विदाई भी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in