cm-pays-tribute-to-veer-budhu-bhagat-said--his-significant-contribution-in-the-freedom-struggle-of-the-country
cm-pays-tribute-to-veer-budhu-bhagat-said--his-significant-contribution-in-the-freedom-struggle-of-the-country

सीएम ने वीर बुधु भगत को दी श्रद्धांजलि, कहा-देश की आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान

रांची, 17 फ़रवरी ( हि. स.)। लरका आंदोलन के नायक अमर शहीद बुधु भगत की 229 वीं जयंती पर बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को इसकी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी जयंती मनाना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है । मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पहले 1832 में ही झारखंड में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रान्ति का वीर बुधु भगत ने शंखनाद किया था । यह क्रांति इतिहास के पन्नों में "लरका विद्रोह" के नाम से दर्ज है । इसके साथ वे ज़मींदारों, साहूकारों के शोषण के विरुद्ध विरुद्ध लगातार संघर्ष करते आ रहे थे । उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे । देश की आजादी की लड़ाई में अमर शहीद वीर बुधु भगत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । उनके बताए मार्ग पर चलकर ही बेहतर समाज और राज्य का निर्माण किया जा सकता है हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in