children-of-pestology-village-children-education-society-to-get-accommodation-in-hec-campus
children-of-pestology-village-children-education-society-to-get-accommodation-in-hec-campus

पेस्टोलोजी विलेज चिल्ड्रेन एजुकेशन सोसाइटी के बच्चों को एचइसी परिसर में मिलेगा आवास

खूंटी, 27 फरवरी(हि .स.)। रांची के प्रसिद्ध उद्यमी फिरायालाल परिवार की पुत्रवधू और फिरायालाल पब्लिक स्कूल की निदेशक हनित कौर, जेसीए के सुनील सिंह, लालू पटेल सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने शनिवार को खूंटी स्थित पेस्टोलोजी विलेज चिल्ड्रेन एजुकेशन सोसाइटी और एसजीवीएस कुंजला में रह रहे बच्चों और स्कूल की गतिविधियों की जानकारी ली। समाजसेवियों का यह शिष्टमंडल पद्मभूषण कड़िया मुंडा के आग्रह पर संस्थान के दौरे पर आया था। श्रीमती हनित कौर और अन्य लोगों ने वहां रह रहे अत्यंत गरीब और उपेक्षित बच्चों के साथ तीन घंटे बिताये। श्रीमती कौर और अन्य समाजसेवियों ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग की बात कही। उन्होंने संस्थान की सराहना करते इुए कहा कि सीमित संसधानों के बाद भी समाज से उपेक्षित बच्चों को तराशना सही में काफी शुकुन देता है। मौके पर उन्होंने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया ऐसे बच्चे-बच्चिों के लिए एचइसी प्रबंधन से बात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही एचइसी प्रबंधन धुर्वा में बच्चों के लिए आवासीय परिसर उपलब्ध करायेगा। अर्जुन मुंडा ने भी बच्चों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in