मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके उपायुक्त के साथ कोरोना मामले की स्थिति जानी
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके उपायुक्त के साथ कोरोना मामले की स्थिति जानी

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके उपायुक्त के साथ कोरोना मामले की स्थिति जानी

साहिबगंज, 23 जुलाई(हि.स.)। राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने गुरूवार को उपायुक्त, एसपी, तथा अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने सभी ज़िलों से कोरोना के दौरान विधि व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ज़िले में कोरोना संक्रमण के फ़ैलाव तथा उसके रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के बारे में समीक्षा की। सभी जिले के उपायुक्तों से उनके जिले के वर्तमान स्थिति, कोरोना अस्पताल में बेड की संख्या अस्पताल की स्थिति ,वहां की सुविधाओं,मरीज़ों को मिलने वाली सुविधा आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मास्क चेकिंग अभियान चला कर लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने और मास्क न लगाने वाले लोगों से ज़ुर्माना करने और शारीरिक दूरी के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। हिंदुस्थान समाचार/ ब्रजनंदन / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in