कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष को दी गई विदाई।
कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष को दी गई विदाई।

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष को दी गई विदाई।

जामताड़ा, 30 जून (हि.स.) । कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में एक सादा समारोह आयोजन कर प्रधान न्यायाधीश को विदाई दी गई। मौके पर कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश मनोज श्रीवास्तव ने कहा जो भी नौकरी में आया है उसे एक ना एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। मैं भी इसी प्रक्रिया के तहत आज सेवा निवृत्त हुआ हूं। मैं उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाला हूं। गोरखपुर से विधि उत्तीर्ण कर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस किया हूं। 1986 में न्यायिक पदाधिकारी के रूप में बिहार के बेगूसराय न्यायालय योगदान दिया हूं। यहां के अधिवक्ताओं से जो हमें प्यार और स्नेह मिला है। उसे हम कभी भूल नहीं सकते। यहां के सभी लोग अच्छे हैं शांत जगह है न्यायपालिका के न्यायिक पदाधिकारियों का भी सहयोग मिला है। सभी मिलकर हम लोग परिवार के है। आगे भी ईश्वर से कामना करता हूं इसी तरह से बार और बेंच के बीच सामंजस्य बना रहे। मौके पर प्रधान न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने उन्हे अच्छे सेहत की कामना की। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अभिजीत घोष ने संघ परिवार की ओर से सेवानिवृत्त पदाधिकारी के लिए अच्छे सेहत की कामना की। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल कुमार श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिपिन बिहारी गौतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्रिपाठी सर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद अब्दुल नसीर एसीजेएम शैलेंद्र कुमार एसडीजेएम विक्रम आनंद न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार अधिवक्ता सौमित्र सरकार सतीनाथ मंडल उमेश कुमार समीर नाथ झा मनोज कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजकिशोर/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in