अरगड्डा दामोदर नदी में छठ घाट निर्माण को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठे ग्रामीण
अरगड्डा दामोदर नदी में छठ घाट निर्माण को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठे ग्रामीण

अरगड्डा दामोदर नदी में छठ घाट निर्माण को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठे ग्रामीण

रामगढ़, 14 जुलाई (हि.स.) । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में स्थित अरगड्डा दामोदर नदी छठ घाट निर्माण को लेकर मंगलवार को तीसरी बार ग्रामीण छठ घाट में अनियमितता को लेकर सुभाष चौक पर अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि छठ घाट में काफी मनमानी हो रहा है। छठ घाट का निर्माण नदी के तट से 20 से 25 सीटों पर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार नगर परिषद के पदाधिकारी और संवेदक से अनुरोध किया गया। लेकिन इन लोगों की मनमानी नहीं रुकी। इसको लेकर ग्रामीणों ने 9 जून को विरोध में अनशन पर बैठ गए। इसके बाद सहायक अभियंता लाल बिहारी यादव के द्वारा समझाने बुझाने एवं लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने अनशन को रोक दिया और लाल बिहारी यादव ने कहा था कि हम ग्रामीणों के मांग के अनुसार निर्माण कार्य को किया जाएगा। इसके बावजूद अभियंता ने संवेदक को काम शुरू करने का आदेश दे दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस छलावे से तंग आकर 15 जून को डीसी को लिखित सूचना देकर इस मनमानी के विरुद्ध रोक की मांग करते हुए 22 जून को जिला समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गए। इसके बाद उपायुक्त ने एसडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर आश्वासन दिया, जिसके बाद भी हम लोगों ने अनशन तोड़ दिए। 29 जून को अनुमंडल पदाधिकारी जांच करने पहुंची, और हम लोगों की जो मांग थी उस पर ध्यान नही दिया गया। जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही संवेदक द्वारा जेसीबी के माध्यम से छठ घाट का निर्माण कार्य में लग गए। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों की मांगों को अनसुना किया गया है। अगर छठ घाट का निर्माण ऊपर से ही किया जाता है तो यहां के ग्रामीणों को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ और सिर्फ सरकारी पैसे की बर्बादी होगी। धरना में सूरज कुमार, अभय कुमार साहनी और सोनू कुमार शामिल है। इसके अलावा समर्थन देने वालों में रितु सागर, मोहन राम, शूरवीर सिंह आदि शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in