checking-campaign-conducted-under-the-leadership-of-transport-secretary-in-iti-bus-stand
checking-campaign-conducted-under-the-leadership-of-transport-secretary-in-iti-bus-stand

आईटीआई बस स्टेन्ड में परिवहन सचिव के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान

08/04/2021 रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। रांची के परिवहन सचिव के रवि कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया। लोगों को कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार करने के लिए जागरूक भी किया। गुरुवार को मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आईटीआई बस स्टैंड में मास्क चेकिंग अभियान तथा कोविड-19 अनुपालन से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कुल 123 वाहनों की भी चेकिंग की गई। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर वाहनों से 15 हजार रुपये का फाइन भी काटा गया है। सभी वाहनों को परिवहन विभाग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस का अनुपालन करने को कहा गया। यह भी बताया गया कि सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने वाले सभी यात्री बेहद सजग और सतर्क रहें। क्योंकि उनकी सुरक्षा उनके हाथ में है। हमेशा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। क्योंकि सार्वजनिक स्थलों से ही कोरोना संक्रमण के फैलने की ज्यादा संभावना बनी रहती है। सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह सजग और सतर्क रहें। निर्धारित संख्या में ही गाडियों पर बैठे। थोड़ा इंतजार करें, धैर्य एवं संयम रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in