chandil-police-busted-illegal-fake-english-liquor-factory
chandil-police-busted-illegal-fake-english-liquor-factory

चांडिल पुलिस ने अवैध नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

25/03/2021 सरायकेला, 25मार्च (हि.स.) । चांडिल थाना क्षेत्र के नरगाडीह स्थित टाटा-रांची मार्ग पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ब्रांडेड नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री में छापेमारी कर मानगो निवासी रितेश कुमार एवं नारगयाडीह निवासी सुबोध टुडू को गिरफ्तार किया गया। उक्त फैक्ट्री से करीब एक लाख रुपए के अंग्रेजी नकली शराब को जब्त किया गया है। चांडिल थाना में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली के नारगाडीह स्थित एक टिना सेंड के घर में अवैध ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही है। इसके बाद चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक लाख रुपए मूल्य की ब्रांडेड अंग्रेजी नकली शराब जिसमें किंग्स गोल्ड, रॉयल स्टैग, रॉयल इंपीरियल ब्लू, मेकडोवाल डबल, नंबर वन आदि अंग्रेजी शराब समेत शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जप्त की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दर्जन किंग्स गोल्ड, दो दर्जन रॉयल स्टैग, 96 पीस रॉयल स्टैग छोटा, 96 पीस मैकडॉवेल, 148 पीस इंपीरियल ब्लू, चार जार, कई शराब कम्पनी के रैपर्स, बोतल के ढक्कन, पैकिंग सामग्री आदि बरामद किया है। हिंदुस्थान समाचार/अभय रंजन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in