central-sarna-committee-submitted-memorandum-to-deputy-commissioner
central-sarna-committee-submitted-memorandum-to-deputy-commissioner

केंद्रीय सरना समिति ने उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

रांची, 05 अप्रैल (हि. स.)। केंद्रीय सरना समिति ने सरहुल महापर्व पूजा में प्रशासन की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश एवं दी जाने वाली व्यवस्था को लेकर सोमवार को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। बबलू मुंडा ने कहा कि पत्र में कहा गया है कि 15 अप्रैल को हम आदिवासियों का प्राकृतिक महापर्व सरहुल पूजा है। इसमें पूजा के बाद विभिन्न गांव और मोहल्लों से शोभायात्रा निकाला जाता है। विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण शोभायात्रा हमने नहीं निकाला। इस वर्ष भी हम लोगों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अपनी धार्मिक परंपरा एवं आस्था को बरकरार रखने के लिए अपने पवित्र सरना स्थलों में पूजा अर्चना आवश्यक रूप से करेंगे और शोभायात्रा नहीं निकालेंगे। उन्होंने बताया कि सरहुल महापर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं प्रत्येक वर्ष दी जाती हैं, जिसमें सभी पवित्र सरना स्थलों की साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, चना गुड़ एवं शरबत की व्यवस्था। केंद्रीय पूजा स्थल सरना टोली, हातमा एवं सिरम टोली में तोरण द्वार पंडाल एवं कुर्सियों तथा जनरेटर की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रत्येक सरना स्थलों में सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in