केंद्र सरकार  पीएम केयर्स फण्ड में दान देने वालों का नाम छुपा रही है : गुंजन सिंह
केंद्र सरकार पीएम केयर्स फण्ड में दान देने वालों का नाम छुपा रही है : गुंजन सिंह

केंद्र सरकार पीएम केयर्स फण्ड में दान देने वालों का नाम छुपा रही है : गुंजन सिंह

रांची, 12 जुलाई (हि. स.)। झारखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने पीएम केयर्स फण्ड पर सवाल उठाया है। गुंजन सिंह ने रविवार को कहा कि इस फण्ड का इस्तेमाल कोविड-19 महामारी के खिलाफ और राहत प्रयासों के लिए करना है। जिसकी समस्त जानकारी पूरे पारदर्शिता के साथ देशवासियों को देनी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार पीएम केयर्स फण्ड में दान देने वालों के नाम छुपा रही है। जबकि प्रधानमंत्री खुद इस निधि के अध्यक्ष हैं। गुंजन ने कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी से मजबूती के साथ लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत के लिए 28 मार्च 2020 को बनाई गई थी। लेकिन आज इस निधि का मूल उद्देश्य पूरा होते नही दिख रहा है। पीएम केयर्स फण्ड में देश के ही नही विदेश की भी कंपनियों एवं लोगों ने दान दिए हैं लेकिन मोदी सरकार दान देने वालों के नाम बताने से डर रही है। गुंजन सिंह ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमाओं पर घुसपैठ एवं अतिक्रमण के बावजूद प्रधानमंत्री को इस कोष में चीनी कंपनियों से धन प्राप्त हुआ । क्या प्रधानमंत्री जवाब देंगे कि 2013 में चीनी शत्रुता के बावजूद उन्हें इस कोष में चीनी मदद क्यों मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विवादास्पद कोष में हुवेई ने सात करोड़ रुपये, टिकटॉक ने 30 करोड़ रुपये, पेटीएम ने 100 करोड़ रुपये, शियोमी ने 15 करोड़ रुपये और ओप्पो ने एक करोड़ रुपये दिये। यह बातें मोदी सरकार देश को बताए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in