celebrated-death-anniversary-of-brave-revolutionary-chandrashekhar-azad
celebrated-death-anniversary-of-brave-revolutionary-chandrashekhar-azad

वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मनाई पुण्यतिथि

धनबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के सिंदरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनायी गई। इस अवसर पर प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि आजाद के सिद्धान्तों को अंश मात्र भी जीवन में उतार लिया जाए तो हमारा भी जीवन धन्य हो जाएगा। चंद्रशेखर आजाद का बलिदान अंग्रेजों के पलायन में कारगर साबित हुआ। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद हमेशा भारतीयों के बीच अमर हैं। उनका बलिदान सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वे आजादी रूपी साध्य को साधने में पूर्णतया सफल रहे। दुश्मनों की गोलियों का सामना करेंगे और आजाद हैं आजाद रहेंगे, अपनी इन्ही पंक्तियों का पालन करते हुए वे जीवनपर्यंत आजाद रहे। इस दौरान कक्षा दसवीं के बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अर्पणा मुखर्जी, संदीप कुमार, पी. सी. मोदी, राजीव रंजन सिंह, प्रजेश चौबे, सरिता सिंह, विजय कुमार, सौरभ बनर्जी, उत्तम बनर्जी और कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /बिमल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in