caste-certificate-gets-lifetime-recognition-dilip-mishra
caste-certificate-gets-lifetime-recognition-dilip-mishra

जाति प्रमाण पत्र को आजीवन मान्यता मिले: दिलीप मिश्र

खूंटी, 03 अप्रैल(हि .स.)। झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष और खूंटी के समाजसेवी दिलीप मिश्र ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए निर्गत जाति प्रमाणपत्र को आजीवन मान्यता देने की मांग की है। ज्ञापन में दिलीप मिश्र ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र अनुमंडल पदाधिकारी और उपायुक्त स्तर से निर्गत होता है। उन्होंने कहा कि आवासीय और आय प्रमाण पत्र बदल सकता है, लेकिन किसी की जाति नही बदलती। इसके कारण जाति प्रमाण पत्र आजीव मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार जाति प्रमाण पत्र बनाने में युवक-युवतियों को काफी परेशानी होती है। बार-बार जाति प्रमाध पत्र बनाने में और काफी परेशानी होती है। इसलिए एक बार निर्गत जाति प्रमाण पत्र को आजीवन मान्यता दे सरकार। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in