cases-of-malaria-infection-are-continuously-decreasing-in-the-peg
cases-of-malaria-infection-are-continuously-decreasing-in-the-peg

खूंटी में लगातार घट रहे हैं मलेरिया संक्रमण के मामले

-पिछले तीन वर्षों में मलेरिया से मौत का एक भी मामला नहीं खूंटी, 10 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और लोगों के में बीमरियों के प्रति आ रही जागरूकता के कारण खूंटी जिले में मलेरिया संक्रमण का मामला लगातार कम होता जा रहा है। जिले में तो मलेरिया का किस तरह सफाया हो रहा है, उसका अनुमान सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां 2018 में ब्रेन मलेरिया के 1258 मामले सामने आये थे। वहीं 2020 में एक आंकड़ा घटकर 430 में आ गया। सामान्य मलेरिया की बात करें, तो 2018 में सामान्य मलेरिया के 1778 रोगी इलाज के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे, वहीं 2019 में ब्रेन मलेरिया के 1005 और सामान्य मलेरिया के 1470 ममले दर्ज किये गये थे। 2020 में मात्र 670 लोग ही मलेरिया से पीड़ित पाये गये। पिछले तीन वर्षों में जिले में मलेरिया से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मच्छरदानी के उपयोग व जागरूकता के कारण मलेरिया में कमी: डाॅ प्रभात जिले में मलेरिया के कम होते संक्रमण को लेकर जिले के सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर औषधियुक्त मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। सक्षम लोग खुद मच्छरदानी खरीदकर उपयोग कर रहे हैं। इसके कारण ब्रेन मलेरिया और सामान्य मलेरिया क ेमामलों में कमी आ रही है। डाॅ कुमार ने कहा कि 2018 से पहले सदर अस्पताल और तोरपा रेफरल अस्पताल ब्रेन मलेरिया कें मरीजों से भरा रहता था, पर अब मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मलेरिया सहित अन्य बीमरियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि लोग अब साफ-सफाई का महत्व समझने लगे हैं। फिर भी इस दिशा में और काम करने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in