camp-set-up-for-shop-license-and-registration
camp-set-up-for-shop-license-and-registration

दुकान लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए लगा शिविर

खूंटी, 26 फरवरी (हि.स.) । स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार के निर्देश के आलोक में अनुमण्डल कार्यालय खूंटी में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत लाइसेंसध्रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन एवं जागरूकता के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खाद्य कारोबारियों द्वारा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के आवेदन लिये गये। शिविर में खाद्य कारोबारी ,फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेता, वितरक, भंडारक, परिवाहक, चाय दुकानदारए चाउमिन दुकानदार, फल एवं सब्जी विक्रेताए ठेला एवं फुटपाथ दुकानदारए पानी पैकेजिंग, समोसा, चाट, छोला, गोलगप्पा दुकानदार, मीट एवं चिकेन विक्रेता आदिद्ध द्वारा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in