bullet-fired-in-the-peg-one-injured-case-suspicious-police-engaged-in-investigation
bullet-fired-in-the-peg-one-injured-case-suspicious-police-engaged-in-investigation

खूंटी में चली गोली एक घायल, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

खूंटी, 22 मार्च (हि.स.)। शहर के कटहल टोली निवासी बाल किशोर सिंह का पुत्र महेश सिंह (17) सोमवार की सुबह गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है। घटना के बाद उसके कुछ दोस्त उसे लेकर इलाज के लिए केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले गए। अस्पताल में घायल युवक को इमरजेंसी कक्ष में छोड़कर उसके दोस्त वहां से फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलने पर खूंटी थाना पुलिस व स्थानीय मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे, तो वहां इलाजरत घायल युवक ने बताया कि वह अपने एक दोस्त महादेव टोली निवासी मिट्ठू नायक के साथ बाइक से दशम फॉल जा रहा था। रास्ते में हितुटोला गांव के समीप पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और बेवजह उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उसके बाएं पैर में जा लगी। सोमवार सुबह शहर में यह खबर फैली कि महादेव मंडा के समीप गोली चलने से महेश सिंह घायल हुआ है। इस खबर की सत्यता जांचने के लिए खूंटी थाना पुलिस महादेव मंडा के समीप पहुंची, लेकिन कहां गोली चली है, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। इसके बाद महेश सिंह का घर ढूंढकर वहां पुलस पहुंची, तो घर में उसके परिवार वालों को घटना की कोई जानकारी नहीं थी। परिवार वालों से महेश सिंह के बारे में जानकारी हासिल की जा रही थी, तो उसी बीच उसके स्वजन के फोन पर किसी का फोन आया और उसने बताया कि महेश को गोली लगी है और उसे इलाज के लिए केएस गंगा हॉस्पिटल ले जाया गया है। सूचना पर खूंटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप तिग्गा व एसआई पुष्पराज अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में घायल ने पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। घायल के बयान के आधार पर खूंटी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस फिलहाल घायल युवक के फरार दोस्तों की तलाश में जुटी है। पुलिस का मानना है कि घटना के दौरान घायल के साथ रहे उसका दोस्त पूरे मामले से पर्दा उठा सकता है। घटना के बाद वह फरार क्यों है, यह सवालों के घेरे में है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in