bokaro-18-junior-engineer-and-51-accountant-clerk-cum-computer-operator-posts-will-be-appointed
bokaro-18-junior-engineer-and-51-accountant-clerk-cum-computer-operator-posts-will-be-appointed

बोकारो :18 कनीय अभियंता एवं 51 लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति होगी

बोकारो, 17 मार्च (हि. स.)। 15वें वित्त आयोग अनुदान अंतर्गत अनुमान्य अनिवार्य गतिविधियों के संचालन के निर्मित पंचायतो में ग्रामीण निवासियों को सेवाएं प्रदान करने के क्रम में पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में सेवा प्राप्त करने, जिला स्तरीय पैनल में चयन के लिए योग्य अभ्यर्थियों से निम्न सेवाओं के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसमें जिलांतर्गत कनीय अभियंता के लिये 18 तथा लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिये कुल 51 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इन सभी पदों के लिए 17 मार्च, 2021 से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च रखी गई है। नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में भरे जाएंगे। विहित प्रपत्र जिले के वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही अन्य जानकारी भी देखा जा सकता है। आवेदकों को आवेदन पत्र ई-मेल से भी भेजने की सुविधा दी गई है। ई-मेल आईडी पर भेजा जा सकता है। लेकिन इसकी भी प्रति स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से कार्यालय अवधि में भेजे जाने होंगे। जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण निवासियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए पंचायतों में इनकी नियुक्ति की जाएगी। कनीय अभियंता के 18 पदों में दो अनुसूचित जनजाति, दो अनुसूचित जाति एवं नौ सामान्य कोटि के पद चिन्हित हैं। इसी प्रकार लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 51 पदों में छह अनुसूचित जनजाति, सात अनुसूचित जाति तथा 26 सामान्य कोटि के पद चिन्हित हैं। आवेदक एक से अधिक पदों पर भी आवेदन समर्पित कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा। कनीय अभियंता पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, महिला अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये रखा गया है। इसी तरह लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये रखा गया है। आवेदक जिले के वेबसाइट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सभी आवश्यक कागजात के साथ 17 मार्च से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in