भाजपा के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी  श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि
भाजपा के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

भाजपा के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

पाकुड़, 6जुलाई(हि.स.)। श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्केट कंपलेक्स में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर मंच के कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम के आरंभ में वंदे मातरम के गान के साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे,भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि का जय घोष उपस्थित कार्यकर्ताओं ने किया।मौके पर पूर्व सांसद सोम मरांडी,नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह,दुर्गा मरांडी,हिसाबी राय,विवेकानंद तिवारी,अमृत पांडेय,शाबरी पाल,बंगाली समिति पाकुड़ की मुकुल भट्टाचार्य,मानिक देव,दिलीप घोष इत्यादि मौजूद थे।मौके पर नेताओं ने उनकी जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। पूर्व सांसद सोम मराण्डी ने कहा कि मुखर्जी जाने माने शिक्षाविद, राष्ट्रवादी चिंतक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक तथा कुशल संगठक थे। रहे। छह जुलाई 1901 में जन्मे डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्वान होने के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी थे।सामाजिक के उद्देश्य से उन्होंने राजनीतिक में प्रवेश किया। ब्रिटिश शासकों ने 1942के आंदोलन में सक्रिय भूमिका के मद्देनजर अन्य नेताओं के साथ उन्हें भी गिरफ्तार किया था। आजादी के बाद महात्मा गांधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल आग्रह पर वे नेहरू मंत्रिमंडल में शामिल हुए और उद्योग मंत्री बनाए गए। 23 जून 1953 में रहस्यमय परिस्थितियों में जम्मू-कश्मीर की जेल में उनका निधन हो गया। मौके पर पर दुर्गा मराण्डी व बंगाली समिति के मुकुल भट्टाचार्य,मानिक देव ने आदि ने भी अपने विचार रखे।उन्होंने कहा कि उनका जीवन राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा।कश्मीर में परमिट राज समाप्त करने और उसे भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे महान राष्ट्र नायक को नमन। अशोक प्रसाद सुनील सिंह चन्द्रवंशी,सोहन मंडल,सादेकुल आलम,गोपी दुबे,राजेश डोकानियां,बेला मजूमदार,रवि जायसवाल अनिकेत गोस्वामी,संतोष कुमार नाग,प्रधान किस्कु ,बहादुर मंडल,मोनू जायसवाल,राजेश शाह,तनमय पोद्दार, सोनू रजक सहित दर्जनों कार्यकर्ता व नेता भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in