bjp-runs-awareness-campaign-regarding-vaccination-distribution-of-masks
bjp-runs-awareness-campaign-regarding-vaccination-distribution-of-masks

टीकाकरण को लेकर भाजपा ने चलाया जागरुकता अभियान, मास्क का किया वितरण

खूंटी, 28 मई (हि.स.)। खूंटी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क का वितरण ग्रामीणों के बीच शुक्रवार को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सोनी और प्रखंड सांसद प्रतिनिधि घूरन महतो द्वारा किया गया। भाजपा के नेताओं ने सुवारी जलटंडाए शिलाफारीए बाला आदि गांव में कोविड टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को लेकर जागरूक किया गया। विष्णु सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है टीकाकरण। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे आधी-अधूरी जानकारी और अफवाहों पर ध्यान न दें और 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति का टीकाकरण कराये। इस मौके पर शिलाफारी गांव के लोगों ने एनआरडीडब्ल्यूपी द्वारा निर्मित जलमीनार के बनने के बावजूद भी लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। इस पर सांसद प्रतिनिधि घूरन महतो एवं जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही। इस मौके पर भुवनेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, एवं कैलाश कुमार पाढ़ी, सुरेश पाढ़ी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in