दूसरी पाली में भाजपा विधायकों ने किया सदन से वॉक आउट

bjp-mlas-walk-out-of-the-house-in-the-second-shift
bjp-mlas-walk-out-of-the-house-in-the-second-shift

रांची, 01 मार्च (हि. स.)। झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति पर हंगामे और भाजपा विधायकों के वॉक आउट के बाद भी सदन की कार्यवाही शाम साढ़े चार बजे तक चली। दूसरी पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक नियोजन नीति को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा करते हुए विपक्षी सदस्य वेल में आ गये और सदन की कार्यवाही का वॉकआउट कर सोमवार को दोपहर दो बजकर 17 मिनट में बाहर निकल गये। हालांकि भाजपा विधायक सीपी सिंह अपनी सीट पर बैठे थे। उन्होंने विधानसभाध्यक्ष से कहा कि मेरे जाने से पहले की व्यवस्था सुन ली जाये। आप सदन की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सद्स्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है। झूठ एक असंसदीय शब्द है इसलिए झूठ शब्द का प्रयोग सदन के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर न हो। झूठ की जगह असत्य का प्रयोग किया जाये। इसके बाद वे भी सदन से चले गये। राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा भाजपा विधायकों के वॉक आउट के बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। विधायक सरफराज अहमद चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार की ओर से ओल्ड एज पेंशन योजना लागू की गयी है। सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। विधायक राजेश कच्छप ने चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए न सिर्फ भोजन की व्यवस्था की बल्कि दूसरे राज्यों से मजदूरों को एयरलिफ्ट कराकर लाया। वहीं केंद्र सरकार ने जीएसटी का पैसा न देकर और डीवीसी के जरिये राज्य सरकार को परेशान किया। इसी तरह बैद्यनाथ राम ने कहा कि हेमंत सरकार आम लोगों की सरकार है और आम लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री ने अच्छा काम किया। विधायक इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, सरयू राय, विनोद सिंह और लंबोदर महतो ने भी राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखी। सत्ता पक्ष के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार के कामकाज का आईना बताया। वहीं विनोद सिंह और लंबोदर महतो ने राज्यपाल के अभिभाषण के कुछ बिंदुओं पर संशोधन प्रस्ताव लाया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in