bjp-mahila-morcha-demands-cbi-inquiry-into-alleged-suicide-of-woman-police-station-in-charge
bjp-mahila-morcha-demands-cbi-inquiry-into-alleged-suicide-of-woman-police-station-in-charge

भाजपा महिला मोर्चा ने की महिला थाना प्रभारी की तथाकथित आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग

रांची, 04 मई (हि.स.)। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने साहिबगंज में पदस्थापित महिला थाना प्रभारी की तथाकथित आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने पत्र में लिखा है कि साहिबगंज जिले में पदस्थापित महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के तथाकथित आत्महत्या के मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। मृतका की मां द्वारा दिए गए आवेदन से भी यह स्पष्ट होता है कि एक साजिश के तहत सत्ता पर पहुंच रखने वाले लोगों ने पुलिस विभाग में तैनात सहकर्मियों के मिलीभगत से रूपा तिर्की की हत्या की है। उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। अत प्रदेश महिला मोर्चा मांग करती है कि एक मेडिकल टीम गठित कर मृतका रूपा तिर्की के शव का पोस्टमार्टम किया जाए। मृतका की मां द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपी व्यक्तियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए ताकि निष्पक्ष जांच को प्रभावित ना किया जा सके। हत्या की जांच की सीबीआई के द्वारा कराई जाए। रूपा के परिजनों को न्याय एवं जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पत्र में कहा है कि इस सम्बन्ध मे राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in