bjp-blows-bugle-against-ban-on-ram-navami-procession
bjp-blows-bugle-against-ban-on-ram-navami-procession

रामनवमी जुलूस पर रोक के खिलाफ भाजपा ने फूंका बिगुल

रामगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। जिले में भाजपा नेताओं ने रामनवमी जुलूस पर रोक के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। बुधवार को भाजयुमो जिला अध्यक्ष सह राम नवमी पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि सरकार का यह आदेश घोर निंदनीय है। सरकार के द्रारा रामनवमी एवं सरहुल त्योहार पर जूलूस नहीं निकालने का तुगलकी फरमान जारी किया है। सरकार का फरमान हिन्दू समाज नहीं मनेगा। राजेश ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ में धूमधाम से रामनवमी और सरहुल मनाया जाएगा। राजेश ठाकुर ने कहा की हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाना चाहिए। सरकार हमारी धर्मिक परम्परा ओर धार्मिक भावना पर आघात ना करे । सरकार को रामनवमी मनाने के लिए सही गाइडलाइन बनाना चाहिए। भगवान श्री राम का मंदिर लगभग पांच सौ साल बाद निर्माण हो रहा है । हमारे समाज के लिए खुशी का पल है । त्योहारों में इसकी खुशी भी लोगों के चेहरे पर झलकती है। हिन्दुस्थान समाचार /अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in